BusinessIndia

साल 2021 के इस माह में इन बैंकों के बदल जाएंगे आईएफएससी कोड, IFSC codes of these banks will be changed in this month of 2021

देश के दो बैंकों में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। यह बदलाव उन बैंक ग्राहकों के लिए है जिनका खाता देना बैंक और विजया बैंक में है। इन दोनों ही बैंकों के आईएफएससी कोड इस एक मार्च से बदलने जा रहे हैं। बता दें कि इन दोनों बैंकों का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो चुका है । ऐसे में इन बैंकों के खाताधारकों के एकाउंट नम्बर, पासबुक व चेकबुक भी बदल जाएगी, लेकिन अभी खाताधारक 28 फरवरी तक पुराने आईएफएससी कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार खाताधारकों को एसएमएस से सूचना कर दी गई है।

#IFSC codes #banks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *