BikanerBusiness

पीएम व सीएम ऋण योजना को स्वीकार कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को उपलब्ध करवाएं रोजगार- शर्मा, संयुक्त निदेशक, उद्योग Provide employment to maximum youth by accepting PM and CM loan scheme- Sharma, Joint Director, Industry

0
(0)

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा एवं आमुखीकरण के संबंध में संभाग स्तरीय कार्यशाला

बीकानेर। जिले में बीकानेर जिला उद्योग संघ में मंगलवार को पी.एन.शर्मा, संयुक्त निदेशक, उद्योग, जयपुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा एवं आमुखीकरण के संबंध में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बीकानेर संभाग के सभी जिले (बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू) के महाप्रबंधक अपने स्टॉफ सहित एवं जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, खादी बोर्ड व खादी कमीशन के संभाग अधिकारी व उद्योगपति आदि उपस्थित थे। संयुक्त निदेशक पी.एन.शर्मा, ने कार्यशाला में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की विस्तृत जानकारी, जिले वार प्रगति की समीक्षा, योजना के पोर्टल का ऑनलाइन प्रशिक्षण आदि पर चर्चा कर जानकारी दी एवं योजनाओं के ऋण स्वीकृत एवं वितरण को शीघ्र व अधिकाधिक कर युवाओं एवं उद्यमियों को रोजगार उपलब्ध करवाने पर जोर दिया गया।
कार्यशाला में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। बीकानेर जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक सुरेन्द्र कुमार व जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा ने कार्यशाला का संचालन करते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत करते हुए कार्यशाला का समापन किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply