BikanerBusiness

पार्श्वनाथ स्टेशन पर हो बीकानेर हावड़ा का ठहराव, Bikaner Howrah halt at Parshwanath station

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया के नेतृत्व में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से गाड़ी संख्या 02388 बीकानेर हावड़ा का ठहराव पार्श्वनाथ स्टेशन पर करवाने हेतु मिला। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर मंडल उत्तर-पश्चिम रेल्वे का बहुत ही वृहद मंडल है, बीकानेर सहित चुरू, रतनगढ़, नागौर, नोखा आदि क्षेत्र से लाखों की तादाद में जैन अनुयायी श्री सम्मेदशिखर तीर्थ में दर्शनार्थ जाते हैं। श्री सम्मेदशिखर तीर्थ से जैन अनुयायियों का भावनात्मक जुड़ाव है। भारतवर्ष की विभिन्न गाड़ियों का ठहराव पार्श्वनाथ स्टेशन पर है, किन्तु वर्तमान में गाड़ी संख्या 02388 बीकानेर हावड़ा गाड़ी का ठहराव पार्श्वनाथ स्टेशन पर ना होने से श्रद्धालुओं को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और यदि ये गाड़ी यहाँ पर ठहरती है तो लाखों यात्रियों को लाभ सहित रेल राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी होगी। प्रतिनिधिमंडल में शिवरतन पुरोहित, श्रीधर शर्मा, विपिन मुसरफ, मांगीलाल सुथार आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *