ढह गई नाल उप स्वास्थ्य केंद्र की छत, दिन में गिरती तो हो सकता था बड़ा हादसा, देखें वीडियो Roof of collapsed nal sub-health center, collapsed during the day, there could have been a big accident, watch video
✍नवरतन सोनी✍
नाल (बीकानेर )। बीकानेर जिले में निकटवर्ती गांव नाल में बीती रात करीब एक बजे उपस्वास्थ्य केंद्र की पत्थर की पट्टियों की छत भरभरा कर ढह गई। गनीमत रही कि यह घटना रात को हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद एएनएम नर्स भगवती राठौड़ बाल बाल बच गई। एएनएम राठौड़ ने बताया कि दिन में गर्भवती महिलाएं आती रहती हैं और भी लोग आते जाते रहते हैं ऐसे में बड़ा नुकसान हो जाता। नाल के उप सरपंच बीरबल सिंह ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण यह छत गिर गई और हम इसकी जांच करवाने की मांग करते हैं। इस दौरान पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ,समाज सेवी बिरजुराम मेघवाल, महेंद्र मेघवाल, पूर्व ,पंचायत समिति सदस्य भगवानराम मेघवाल, वार्ड पंच किसनलाल, वार्ड पंच कैलाश व वार्ड पंच इंद्र सिंह सहित अन्य मौके पर पहुंच गए थे। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गोविंद राम मेघवाल को जानकारी दी। इस पर मेघवाल ने जिला कलक्टर नमित मेहता को जांच करवाकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा।
#Roof collapsed #sub-health center collapsed #accident