अनुशासन समर्पण और श्रद्गा व्यक्ति को लक्ष्य हासिल करवाते है-अखिलेश प्रताप सिंह
– दो दिवसीय वाल क्लाइम्बिंग शिविर सम्पन्न
बीकानेर। राजस्थान एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा बीकानेर के देवीकुंडसागर स्थित स्काउट सेवा केंद्र में दो दिवसीय वाल कलाइम्बिंग शिविर का आयोजन किया गया । आईएमएफ वेस्ट जोन कमेटी व युवा मामले व खेव विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित दो दिन के शिविर में 57 युवाओं ने हिस्सा लिया । आज समापन के अवसर पर भाग लेने वाले शिवरार्थीयो को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि खेल आपको कौशल प्रदान करते हैं और यह सिखाते हैं कि आप में श्रद्धा, समर्पण और अनुशासन है तो सफलता प्राप्त करने से आपको कोई नही रोक सकता । वाल क्लाइम्बिंग शिविर के समापन पर रोटेरियन नितिन हर्ष और कैलाश ने कहा कि आज जुनून और जोश की घटती मानसिकता में वाल क्लाइम्बिंग जैसे खेल युवाओं को पुनर्स्थापित करने का कार्य कर रहे है संस्था इसके लिए साधुवाद की पात्र है।
सहायक आयुक्त एम एम भाटी ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के युग में वो व्यक्ति सदैव अव्वल रहता है जो मानसिक रूप से मजबूत हो और साहसिक खेल इस लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है । सचिव आर के शर्मा ने कहा कि राजस्थान एडवेंचर फाउंडेशन का सदा ही प्रयास रहा है कि इस तरह के खेल के माध्यम से बच्चो का सर्वांगीण विकास हो और फाउंडेशन पिछले 25 वर्षो से लगातार ऐसे शिविरों का आयोजन करता आ रहा है । फाउंडेशन की सदस्या पर्वतारोही डा. सुषमा बिस्सा ने उपस्थितों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि फाउंडेशन कौशल विकास के लिए कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा । इस अवसर पर सी.ओ. स्काउट देवानंद पुरोहित ने मंचस्थ अतिथियो का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में नृसिंह सेवग, जसवंत सिंह राजपुरोहित, रोहिताश्व बिस्सा, विजयकृष्ण शर्मा, ओजस्वी बिस्सा, मिलिंद, यश शर्मा आदि ने शिविर में सहयोग किया ।