BikanerBusiness

विवाद से विश्वास स्कीम: जोधपुर रेंज में बीकानेर रेंज का प्रथम स्थान

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं कर सलाहकार एसोसिएशन द्वारा आयकर विभाग में प्रिंसिपल कमिश्नर से मुख्य आयकर आयुक्त जोधपुर रेंज पद पर पदोन्नत होकर बीकानेर पधारने पर वी.के.तिवारी का बुके भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त तिवारी एवं अतिरिक्त आयुक्त जे.पी. तलानिया ने बताया कि विभाग का आप लोगों के साथ संवाद करना आपसी विश्वास के साथ सरकार द्वारा जारी योजनाओं को करदाताओं तक पहुंचाना है । साथ ही बताया कि विवाद से विश्वास स्कीम में जोधपुर रेंज में बीकानेर रेंज का 350 एप्लीकेशन के साथ प्रथम स्थान रहा है जिसके लिये बीकानेर के उद्यमी, व्यापारी व कर सलाहकारों का विशेष योगदान रहा है। साथ ही उन्होंने विवाद से विश्वाश स्कीम के बारे में विस्तृत से बताया उन्होंने कहा ऐसी स्कीम उन सभी करदाताओं के लिए लाभदायी है जिनकी अपील आयकर विभाग, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में चल रही है इस स्कीम का फायदा ले सकते है । उपस्थित उद्यमी एवं व्यापारियों ने मुख्य आयकर आयुक्त को ई एसेसमेंट के नियमों में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया गया तो मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा इन दिक्कतों को बोर्ड में भिजवाकर शीघ्र निवारण करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, नरेश मित्तल, दिलीप रंगा, व्यापार उद्योग मण्डल सरंक्षक परिषद के अन्तवीर जैन, वीरेंद्र किराड़ू, कर सलाहकार संघ के सीए जे.ड़ी.चुरा, सीए इन्द्रमल सुराणा, सीए माणक कोचर, एडवोकेट सुरेश ओझा, एडवोकेट गणेश शर्मा, एडवोकेट मोहनलाल आचार्य, एडवोकेट एम.पी. शर्मा, एडवोकेट डी.एस. बोहरा, एडवोकेट एस.एल.हर्ष ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *