Bikaner

रेल यात्री सेवा सुविधा समिति की मांग पर उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर से वाया हिसार हरिद्वार ट्रेन चलाएगा

बीकानेर। रेल यात्री सेवा सुविधा समिति की बहुप्रतीक्षित मांग पर उत्तर-पश्चिम रेलवे ने बीकानेर से वाया हिसार होते हुए हरिद्वार ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि उत्तराखण्ड के हरिद्वार मेें आगामी कुंभ मेले को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा जो यहां से श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार होते हुए हरिद्वार तक संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 04717 और 04718 ट्रेन बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन 13 जनवरी से चलेगी। उन्होंने बताया कि बीकानेर से हरिद्वार के लिए पहले से बाड़मेर-हरिद्वार ट्रेन है लेकिन वह ट्रेन बाड़मेर, जोधपुर से आती है और यहां यात्रियों की लम्बी प्रतिक्षा सूची रहती है इसके लिए वाया हिसार होकर चलने वाली बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन चलने से रेलवे को भी राजस्व मिलेगा और रेलयात्रियों को फायदा मिलेगा। हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालू इसी ट्रेन में हरिद्वार पहुंचकर गंगास्नान कर पुन: इसी ट्रेन को पकड़कर बीकानेर आने के लिए समिति ने रेलवे से इसके समय में परिवर्तन की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *