कवियत्री-आलोचक डॉ रेणुका व्यास की दो राजस्थानी पुस्तकों का रविवार को होगा लोकार्पण
बीकानेर। मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में रविवार को कवियत्री-आलोचक डॉ रेणुका व्यास की दो राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण होगा ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ नमामी शंकर आचार्य ने बताया कि युवा साहित्यकार , कवियत्री-आलोचक डॉ रेणुका व्यास ‘नीलम’ की सद्द प्रकाशित दो राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण रविवार को दोपहर 12:15 बजे जस्सूसर गेट के अंदर स्थित नेहरू शारदा पीठ ( पीजी ) महाविद्यालय के सभागार में होगा । डॉ आचार्य ने बताया कि डाक्टर रेणुका व्यास का राजस्थानी उपन्यास धिंगाणै धणियाप एवं राजस्थानी कविता संग्रह कंवळी कूंपळ प्रीत री का लोकार्पण होगा । उन्होंने बताया कि इससे पूर्व डॉ रेणुका व्यास की अनेक हिन्दी पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है ।
डॉ आचार्य ने बताया कि लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ लोक कला मर्मज्ञ डॉ श्री लाल मोहता करेंगे एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य “आशावादी” होंगे तथा लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी होंगे ।
मुक्ति संस्था के समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि राजस्थानी उपन्यास धिंगाणै धणियाप पर पत्रवाचन कवि- आलोचक डॉ नीरज दइया करेंगे तथा राजस्थानी कविता संग्रह कंवळी कूंपळ पर युवा साहित्यकार हरिशंकर आचार्य पत्रवाचन करेंगे ।