डीआरयूसीसी सदस्यों की मांग हुई पूरी, अब बीकानेरवासी सीधे जा सकेंगे प्रयागराज, मथुरा, गोवर्धन The demand of DRUCC members has been fulfilled, now the people of Bikaner will be able to go directly to Prayagraj, Mathura, Govardhan
बीकानेर। जेड आर यू सी सी सदस्य नरेश मित्तल ने बताया कि पिछले दिनों हुई डीआरयूसीसी मीटिंग में सदस्यों द्वारा इलाहाबाद (प्रयागराज)-जयपुर दैनिक ट्रेन का बीकानेर तक विस्तार करने की मांग उठाई गई थी और साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भी इस ट्रेन को बीकानेर तक विस्तारित हेतु मांग की गई थी । मंत्री मेघवाल ने सदस्यों की मांग को तवज्जो देते हुए केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से बीकानेर को सीधे धर्मनगरियों से जोड़ने हेतु इलाहाबाद जयपुर गाड़ी को बीकानेर तक विस्तारित करने की सिफारिश की, जिसके परिणामस्वरूप यह ट्रेन प्रयागराज, मथुरा, गोवर्धन होते हुए जयपुर पहुंचती थी इसे अब सीकर-रतनगढ़-चूरू होते हुए बीकानेर तक विस्तार किया जा गया है । वर्तमान में बीकानेर से मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गिरिराजजी के लिए यात्री दर्शनार्थ जयपुर होते हुए जाते हैं, लेकिन बीकानेर से सीधा रेल सम्पर्क नहीं होने के कारण रेलवे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, रामस्वरूप, गिरधर गोपाल झंवर, सतीश गोयल, पंकज अग्रवाल, रवि पुरोहित, ओमप्रकाश नायक, दिनेश चौहान व कमल कल्ला ने प्रयागराज, मथुरा से बीकानेर रेल मार्ग जोडऩे पर केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया।
#DRUCC #Bikaner #Prayagraj #Mathura #Govardhan #train