बीकानेर मूल के अमेरिका निवासी पंकज ओझा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान में होंगे शामिल Pankaj Ojha, US resident of Bikaner origin, will attend international lecture with National Security Advisor Ajit Doval
बीकानेर 7 जनवरी । स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव – राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा 9 जनवरी को शाम 5.30 बजे व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है। देश के युवाओं को सही दिशा देने को लेकर स्वामी विवेकानंद का विचार “ग्लोबल परिपेक्ष्य में किस प्रकार विश्व के लिए कल्याणकारी है ” इस विषय पर आयोजित व्याख्यान होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल करेंगे। इसमें दुनियाभर के प्रमुख चिंतकों को आमंत्रित किया गया है जिसमें बीकानेर गंगाशहर मूल के पंकज ओझा को भी आमंत्रित किया गया है। ओझा वर्तमान में अमेरिका (फ्लोरिडा) में निवास कर रहे है। ओझा डौईयच बैंक के वॉइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत है। इस अंतराष्ट्रीय सेमिनार में विश्वभर के चुनिंदा के व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।