BikanerIndiaSociety

रेल बेचना बंद करो …. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का ठिठुरन भरी सर्दी में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन Stop selling rail …. North Western Railway Employees Union protest at Bikaner railway station in cold winter

0
(0)

बीकानेर। बुधवार रात को ठिठुरन भरी सर्दी में बीकानेर रेलवे स्टेशन ट्रेन की नहीं रेल बेचना बंद करो …. जैसे नारों से गूंज उठा। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इन रेल कर्मियों के गुस्से को देख कर लगता है कि अब आन्दोलन जोर पकड़ता जा रहा है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के बैनर तले आज रात 9:40 पर संघन अभियान पखवाड़ा के तहत 6 दिन बीकानेर स्टेशन पर हावड़ा ट्रैन पर कर्मचारियों ने इस तेज सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या मे पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार की मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।
इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने कहा कि कर्मचारियों को जल्द OPS को लागू कर NPS को बंद करे सरकार। इस नई पेंशन स्कीम से कर्मचारियो का कोई भविष्य नही है । इससे सरकार कर्मचारियो को गुमराह कर रही है। अतः इस नई पेंशन को जल्द बंद करे एवं आज कोरोना के बाद देश मे सभी तरह का परिवहन सरकार द्वारा खोल दिया है परंतु एक मात्र रेल को नही चालू किया। इससे यह प्रतीत हो रहा है सरकार इसकी आड़ में प्राइवेट ट्रेनों का संचालन करने वाली है। जिसका Airf पुरजोर विरोध करती है अगर भविष्य मे हमारे शहर से कोई भी प्राइवेट ट्रेन का संचालन हमारे मंडल से होता है तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन भी इसका उग्र विरोध करेगी । आज नियमित ट्रेन संचालन नही होने से देश का आम व्यक्ति बहुत परेशान हो रहा है। इस तेज़ सर्दी मे आये कर्मचारियो को कहा है कि आगामी दिनों में Airf का OPS ऑल पेंशन स्कीम को लेकर जल्द ही बड़े आंदोलन का आगाज़ करेगी। बता दें कि इस वर्ष 2021 के आगमन पर Airf के आह्वान पर पूरे जोन मे OPS के लिए सरकार को कर्मचारियों द्वारा ट्वीट कर अपनी इस मांग को सरकार तक सोशल मीडिया द्वारा भेजा।
कॉम बृजेश ओझा शाखा सचिव बीकानेर ने कहा कि आगामी संघर्ष बहुत तेज़ करना है। सरकार की पूरी मंशा रेल निजीकरण की है। इससे शिक्षित और अनुभवी युवा का रोजगार पूरी तरह खत्म हो जाएगा। उसके अनुभव और शिक्षा के समान वेतन नहीं मिलेंगे । निजीकरण पूरी तरह रेल मे मिलने वाली रियायतों को खत्म कर देगी। महिला, वृद्ध,विकलांग, पत्रकार, गम्भीर बीमारी का मरीज, सैनिक, छात्र ,आदि को मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद हो जाएगी।कर्मचारियों की मांगों के लिए आज पूरे देश मे Airf अपना विरोध अभियान चला रही है। इसमें कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पहुँच रहे है अपना विरोध दर्ज कर रहे है। कॉमरेड गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव ने सरकार के द्वारा DA को फ्रीज का विरोध करते हुए उसे पुनः बहाल करने का जोर देते हुए , कर्मचारी की रात्रि भत्ते की सीलिंग को हटाने का कहा और अगर समय रहते सरकार ने कर्मचारियो की मांगों को नहीं माना तो आगामी दिनों मे संघर्ष तेज़ होगा। इस प्रदर्शन में विजय श्रीमाली ,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, दिनेश सिंह, मुस्ताक अली, दीन दयाल, आनन्द मोहन,पवन, महेश मारवाल विजय पाल , सोनु कुमार , पवन कुमार मारू,अरुण गहलोत,धर्मेंद्र, मोहम्मद उमर , संजय हर्ष, किशन ,सुरेश ,सेवानंद,निरंजन आर्य,फ़िरोज़ खान, नवीन कुमार,रामहँस मीना,अल्ताफ भागीरथ,शिवानंद देवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। देखें वीडियो

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply