AdministrationBikanerBusiness

केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा औद्योगिक क्षेत्र में ट्रीटमेंट प्लांट के प्रोजेक्ट का कॉन्सेप्ट नोट

औद्योगिक विकास हेतु बीकानेर में दो दिवसीय कार्यक्रम

– सामान्य सुविधा केन्द्र (आम प्रभाव उपचार संयंत्र) के प्रमुख हितधारकों की महत्वपूर्ण बैठक

बीकानेर,6 जनवरी। बीकानेर जिले के दो औद्योगिक क्षेत्र (करणी व बीछवाल) में भारत सरकार की एमएसई सीडीपी (कलस्टर डेवपलमेंट स्कीम) के अर्न्तगत सामान्य सुविधा केन्द्र लगाने के संबंध में बैठक बीछवाल उद्योग संघ के कार्यालय में आयोजित की गई। इन सामान्य सुविधा केन्द्र द्वारा प्रतिदिन 60 लाख लीटर इंडस्ट्रीयल वेस्ट पानी का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा तथा इस उपचारित पानी को इंस्ट्रीज द्वारा पुनः उत्पादन में उपयोग लिया जा सकेगा। साथ ही पेड़ पौधों आदि की सिंचाई में काम लिया जा सकेगा। इससे पानी की बचत एवं पर्यावरण का सरंक्षण किया जा सकेगा। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, अतुल शर्मा, सिडबी पीएमयू टीम (ग्रांट थोरंटनं) के अधिकारी दिव्य जैन, आशुतोष कुमार, रीको की अधिकारी सुश्री राशि, राजस्थान वूलन इंडस्ट्रीज एसोशिएसन के अध्यक्ष कमल कल्ला, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी बीछवाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदंर जोशी, उद्योगपति बृज मोहन चांडक, सतीश गोयल, शिव कुमार अग्रवाल, वीरेन्द्र किराडू, किशोर पारीक, नीरज जैन आदि उपस्थित रहें। बैठक के दौरान प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि उक्त प्रोजेक्ट को आगे कॉन्सेप्ट नोट बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *