BikanerEducationSociety

शैक्षिक संवर्ग के स्टॉफ के पद समाप्त एवं प्रतिनियुक्तियां रदद नहीं करने पर मंत्रालयिक कार्मिकों करेंगे आन्दोलन

बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ , राजस्थान बीकानेर प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य द्वारा शिक्षा निदेशक सौरम स्वामी के नाम का आन्दोलन का नोटिस सौपा है। इसमें बताया कि शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य , संभाग , जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में शैक्षिक संवर्ग स्टॉफ को पदस्थापित / प्रतिनुयक्ति पर लगाया हुआ है इससे जहाँ आरटीआई नियमों का उल्लघन हो रहा है। शालाओं में शैक्षिक स्टाफ की उपलब्धता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा । इस संबंध में संघ द्वारा कई बार लिखा जा चुका है परन्तु शिक्षा प्रशासन इस संबंध में समूचित कार्यवाही नहीं कर रहा है । अतः इस नोटिस के माध्यम से संघ ने मांग की है कि शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित समस्त राज्य से ब्लॉक स्तर तक के कार्यालयों से शैक्षिक संवर्ग के स्टॉफ यथा अध्यापक , वरिष्ठ अध्यापक , व्याख्याता ( स्कूल शिक्षा ) , कोच एवं समकक्ष पदों को समाप्त किया जाए तथा इन पदों पर कार्यरत शैक्षिक स्टॉफ को कार्यालयों से हटाकर पद सहित विद्यालयों में स्थानान्तरित किया जाए। साथ ही कार्यालयों में शैक्षिक स्टाफ की प्रतिनियुक्तियां तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हे शालाओं में भेजा जाए । यह कार्रवाई 18 जनवरी 2021 तक सम्पन्न कर संघ को अवगत करवाएं अन्यथा 19 जनवरी को संघ द्वारा 1 दिवसीय सांकेतिक धरना शिक्षा निदेशालय परिसर में दिया जाएगा। इसके पश्चात् कार्य बहिष्कार जैसे कठोर सांगठनिक आन्दोलन प्रारम्भ किया जा सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी शिक्षा प्रशासन की होगी। संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य ने बताया कि नोटिस की प्रति शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा , अपर्णा अरोमा , प्रमुख शासन सचिव , स्कूल शिक्षा , राजस्थान सरकार शासन सचिवालय , जयपुर को भी दी गई है । शिक्षा निदेशक स्वामी की अनुपस्थिति में नोटिस रचना भाटिया , अतिरिक्त निदेशक को दिया जाकर वार्ता की गई । प्रतिनिधि मण्डल में गिरजाशंकर आचार्य , प्रदेशाध्यक्षा , विष्णु दत्त पुरोहित , प्रदेश परामर्शक एवं मदन मोहन ब्यास , प्रदेश संस्थापक सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *