एमबीए व एमसीए पाठ्यक्रम में एडमिशन की डेट बढ़ी Date of admission in MBA and MCA courses increased
बीकानेर। रामपुरिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने अनुसार इस वर्ष राजस्थान सरकार द्वार एमबीए व एमसीए में स्पेशल राउंड से सीधे प्रवेश की प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में सम्पर्क कर 15 जनवरी 2021 को 12 बजे तक रेजिस्ट्रेशन करवाकर प्रवेश ले सकते हैं । इस वर्ष एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु न्यूनतम प्राप्तांक की प्रतिबद्धता में छूट दी गई है, अतः मात्र स्नातक उत्तीर्ण अभ्यार्थी भी एमबीए में प्रवेश ले सकता है। एमबीए व एमसीए दोनों ही पाठ्यक्रमो में एडमिशन हेतु सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग राजस्थान सरकार के सेंटर ऑफ ई-गवर्नेंस, जयपुर द्वारा की जाती है।
डॉ. जैन ने बताया की एमबीए में प्रवेश चालू है तथा इस वर्ष इस पाठ्यक्रम में महिला अभ्यर्थियों का रुझान ज्यादा है। रुझान का मुख्य कारण भविष्य में कंपनियों द्वारा अधिकाधिक कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देना तथा प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के चलते देश में बढ़ती उद्यमिता की लहर है। प्रदेश के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित रामपुरिया महाविद्यालय में एमबीए प्रवेशित प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस गूगल सूट के जरिए 6 जनवरी 2021 से प्रारंभ कर दी जाएगी ।