Bikaner

नोखा के फोटोग्राफरों का सम्मान Respect for photographers of Nokha

नोखा। नोखा में फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर (नोखा इकाई ) द्वारा वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान समारोह और संघ के नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष रामप्रताप पानेचा व महासचिव- सुनील धीर ,कोषाध्यक्ष- विजय कुमार बोड़ा का स्वागत किया गया । कस्बे के वरिष्ठ फोटोग्राफरों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम नोखा फोटोग्राफर ईकाई के तत्वावधान में हुआ। इसमें नोखा फोटोग्राफी क्षेत्र के भीष्म पितामह मोहनलाल सोनी, घनश्याम जोशी, भँवर शर्मा, दीनानाथ सोलंकी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बीकानेर फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष रामप्रताप, सुनील धीर और विजय बोरा तथा बीकानेर व नोखा कस्बे के काफी संख्या में फोटोग्राफर हुए शामिल। पच्चीस साल बाद आयोजित कार्यक्रम में सभी फोटोग्राफर एक दूसरे से मिलें और नएवर्ष की शुभकामनाएं दी। संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा हम सब मिलकर नए आयाम देकर संगठन को मजूबत बनाएगे तथा नई सोच ,नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे। कार्यक्रम में नोखा के दो दिवंगत वरिष्ठ फोटोग्राफर श्रीकृष्ण पँवार, महेश शर्मा को श्रद्धांजलि दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *