गृह विज्ञान महाविद्यालय को मिला आइएसओ, कुलपति ने अधिष्ठाता को सौंपा प्रमाण पत्र Home Science College gets ISO, Vice Chancellor handed over certificate to the Principal
बीकानेर, 2 जनवरी। गृह विज्ञान महाविद्यालय को उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था के लिए आइएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की किसी इकाई को पिछले डेढ साल में मिला छठा आइएसओ प्रमाण पत्र है। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शनिवार को महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुंकवाल को यह प्रमाण पत्र सौंपा।
इस दौरान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि एवं इससे सम्बद्ध शिक्षा में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उच्च स्तर पर इन्हें सराहा गया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में गृह विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इसमें रोजगार की असीम संभावनाएं देखी जा रही हैं। महाविद्यालय द्वारा इस दिशा में और अधिक प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि इससे पहले कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र को मैनेंजमेंट एवं एनवायरमेंट मैनेंजमेंट के लिए दो प्रमाण पत्र मिले हैं। वहीं राष्ट्रीय बीज परियोजना, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान और कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर को भी आइएसओ मिल चुके हैं।
महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुंकवाल ने बताया कि गृह विज्ञान में स्नातक, अधिस्नातक और पीएचडी में स्तरीय शिक्षा के लिए यह प्रमाण पत्र मिला है। इस 31 दिसम्बर 2020 से 30 दिसम्बर 2023 तक वैध रहेगा। इस दौरान विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा, डाॅ. दीपाली धवन, डाॅ. नीना सरीन, डाॅ. सुनीता लढ्ढा मौजूद रहे।

#Home Science College #ISO certificate