BikanerSociety

खुशबु, कोमल और मुस्कान के प्रयासों से दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर झलकी खुशी Khushbu, Komal and Mushkan efforts reflect the happiness on the face of differently-abled children

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर की तीन बेटियों ने नव वर्ष व नए दशक का स्वागत अद्भुत तरीके से किया। इन्होंने गोपेश्वर बस्ती स्थित दिव्यांग सेवा संस्थान के स्टूडेंट्स के साथ विभिन्न तरह के खेल खेलकर दिव्यांग बच्चों का मनोरंजन किया। खुशबु बुच्चा, कोमल अवंत जैन और मुस्कान बुच्चा ने तय किया कि वे इस बार न्यू ईयर सेलीब्रेशन कुछ हटकर करेंगे और ऐसा कुछ करेंगे, जिससे समाज का हित भी हो सके। आखिरकार इन्होंने गोपेश्वर बस्ती के दिव्यांग सेवा संस्थान के स्टूडेंट्स के साथ खेलने और कुछ पल बिताने का निर्णय लिया। बैलून फाइटिंग, स्कीपिंग, बैलून बैलेंस, डांस मस्ती और टग ऑफ वार आदि इंडोर गेम्स दिव्यांग बच्चों के साथ खेले। खुशबु बुच्चा ने बताया कि इस दौरान इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी को शब्दों में बयान करना उनके लिए संभव नहीं है। खुशबु ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वे हर सप्ताह इस संस्था के विद्यार्थियों के साथ इस तरह से अनमोल पल बिताएंगे और खेलकूद करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के जेठमल ने तीनों सहेलियों का अभिनंदन किया और आभार प्रकट किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply