पर्यटन क्षेत्र में नए टूर एजेंट बना रही आईआरसीटीसी IRCTC making new tour agents in tourism sector
बीकानेर। आईआरसीटीसी अब पर्यटन क्षेत्र में नए टूर एजेंट बनाएगी। आत्मनिर्भर अभियान के तहत टूर एजेंट बनाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि कोरोना काल के चलते पर्यटन उद्योग ठहर सा गया था, परंतु अब धीरे धीरे यह व्यवसाय करवट ले रहा है तथा लोग घरेलू पर्यटन में भागीदारी निभा रहे हैं। आईआरसीटीसी ( #irctc ) अपने पर्यटन उत्पादों का अपनी वेबसाइट से विपणन व बिक्री करता रहा है। रोजगार उन्मुख कार्यों को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी अब टूर एजेंट बनाने जा रही है जिससे लोग पर्यटन उद्योग को गति प्रदान करने के साथ-साथ धनोपार्जन भी कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के पास पर्यटन उत्पादों की विशाल शृंखला है जिसमें भारत दर्शन, घरेलू टूर्स, विदेशी टूर, महाराजा एक्सप्रेस ( #maharaja express ), गोल्डन चेरियट, महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस प्रमुख है। उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी के टूर एजेंट बनकर यदि इन उत्पादों की बिक्री की जाए तो आकर्षक कमीशन प्राप्त किया जा सकता है। गुर्जर के अनुसार आईआरसीटीसी के अंतर्गत एजेंट बनने की प्रक्रिया भी काफी सरल और सुगम रखी गई है। आईआरसीटीसी जयपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील तनेजा ने बताया कि टूर एजेंट बनने के लिए व्यक्ति के पास कई शर्तों को पूरा करना होगा जिसके तहत टेलीफोन-मोबाइल कनेक्शन तथा कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन हो, आपका प्रतिष्ठान ‘दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम’ के तहत पंजीकृत हो, प्रतिष्ठान का पैन नंबर तथा जीएसटी नंबर हो तथा गत वर्ष का कारोबार रुपए 10,00,000 से ज्यादा का रहा हो। तनेजा के अनुसार पर्यटन क्षेत्र से आजीविका अर्जन करने वालों के लिए यह एक सुनहरा मौका है