BikanerBusiness

आगामी बजट में नए राजकोषीय प्रोत्साहन कदम उठाने से ही बढ़ेगी आर्थिक वृद्धि की रफ्तार The pace of economic growth will increase only with the introduction of new fiscal stimulus steps in the upcoming budget

0
(0)

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराड़ू, दिलीप रंगा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर व केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र भिजवाकर अगले बजट में नए राजकोषीय प्रोत्साहन समेत और अनुकूल कदम उठाने का आग्रह किया। पत्र में बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़े हैं। इस हेतु व्यक्तिगत प्रत्यक्ष कर की दरों में कमी लाने, जीएसटी को और युक्तिसंगत बनाने, ढांचागत क्षेत्र में निवेश बढाने, सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों के निजीकरण और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के लिए अधिक ‘कर प्रोसाहन’ की आवश्यकता है। साथ ही वृद्धि उन्मुख उपायों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और उसके बाद राजकोषीय मामलों पर गौर करना चाहिए। सरकार को अर्थव्यवस्था की गति को निरंतर बनाए रखने हेतु बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और सतत विकास पर व्यय करना चाहिए। आगामी बजट ( #budget ) में निजी निवेश में बढ़ावा देना और रोजगार सृजन को समर्थन देना चाहिए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply