AdministrationBikaner

छह मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित Six medical store licenses suspended

बीकानेर, 31 दिसम्बर। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि 6 मेडिकल स्टोरघारकांे द्वारा अनियमितताएं करने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए है।
मुटनेजा ने बताया कि पवनपुरी स्थित हरि ओम मेडिकल की जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्म का अनुज्ञापत्र 4 जनवरी से 8 जनवरी तक निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जेएनवी स्थित गेट वैल मेडिकल स्टोर, सादुल काॅलोनी स्थित डिस्काउन्ट मेडिकोज तथा नोखा स्थित भारती मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर में अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापत्र 4 जनवरी से 10 जनवरी के लिए निलम्बित कर दिया गया है।  
मुटनेजा ने बताया किें खारा स्थित हरि ओम मेडिकल स्टोर तथा बज्जू स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर में जाॅच के दौरान अनियमितताएं मिलने पर संबंधित फर्मों का अनुज्ञापत्र 4जनवरी से 13 जनवरी तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *