BikanerEducation

ईसीबी में एमएससी. पीसीएम विषयों में आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी तक MSc in ECB. Last date of application in PCM subjects till 4 January

बीकानेर। अभियान्त्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ( #ECB ) में एमएससी (#pcm ) मेथेमेटिक्स, फिजिक्स व केमेस्ट्री विषयों के पूर्वार्द्ध में आवेदन की अंतिम तिथि 4 जनवरी रखी गई है। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यताएं एवं अन्य जानकारियां महाविद्यालय की वेबसाइट www.ecb.ac.in पर उपलब्ध है। महाविद्यालय के डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की सम्बद्धता में उक्त पाठ्यक्रम विगत 8 वर्षों से उत्कृष्ट परिणाम के साथ संचालित हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *