शिक्षकों के ट्रांसफर के फर्जी ऑर्डर वायरल Fake orders for transfer of teachers go viral
बीकानेर। कुछ ही दिनों में शिक्षकों के ट्रांसफर की सूचियां जारी हो सकती हैं। वहीं इससे पहले फर्जीवाड़ा करने वाले भी सक्रिय हो गये हैं। ट्रांसफर लिस्ट जारी होने से पहले ही फर्जी ऑर्डर ( #Fake order ) सोशल मीडिया पर वायरल होंने लगे हैं। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के हस्ताक्षर का एक फर्जी ऑर्डर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस आदेश में अर्थशास्त्र के दो व्याख्याताओं के आपस में ट्रांसफर का जिक्र किया गया है। वायरल हुए इस आदेश में राउमावि हरमाड़ा किशनगढ़ अजमेर में अर्थशास्त्र के व्याख्याता संजू मीणा को महात्मा गांधी राउमावि रेलवे स्टेशन दौसा में सुरेन्द्र शर्मा के स्थान पर लगाया गया है। वहीं सुरेन्द्र शर्मा का दौसा से राउमावि हरमाड़ा किशनगढ़ अजमेर ट्रांसफर करने का उल्लेख है। निदेशालय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह फेक आर्डर है: विभाग स्तर से मिली जानकारी अनुसार ये कार्मिक भी विभाग में कार्यरत नही है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच भी की जा रही है। देखें ऑर्डर