BikanerIndiaSociety

कॉमरेड अनिल व्यास होंगे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष Comrade Anil Vyas will be the Zonal President of North Western Railway Employees Union

बीकानेर। आज नॉर्थ वेस्टर्न वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ( #North Western Railway Employees Union ) का 18 वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस वार्षिक अधिवेशन में चारों मंडल बीकानेर ,जयपुर, जोधपुर व अजमेर के सैंकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया और AIRF के राष्ट्रीय महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा और NWREU के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर ने संबोधित किया। वर्चुअल रहे इस अधिवेशन की अध्यक्षता कॉम अनिल व्यास ने की।
इस वार्षिक अधिवेशन में चारों मंडलों के अध्यक्ष मंडल सचिव समस्त मंडल और जोनल कार्यकारणी के साथी भिन्न भिन्न मंडलों के डेलिकेट एवं सक्रिय कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद रहे।
इस अधिवेशन मे NWREU जोनल कार्यकरणी ने सर्वसमिति से एक मत हो कर बीकानेर डिवीज़न के मंडल मंत्री कॉम अनिल व्यास को सर्वसमिति से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का जोनल अध्यक्ष नियुक्त किया ।
कॉम अनिल व्यास के जोनल अध्यक्ष बनने की खबर सुनते ही पूरे बीकानेर मंडल में खुशी की लहर दौड़ गई। मोहम्मद सलीम क़ुरैशी ने बताया कि यह बीकानेर मंडल के लिए गौरव की बात है कि हमारे मंडल से मज़दूरों की आवाज़ को उठाने वाले सबसे ऊर्जावान कॉमरेड अनिल व्यास को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का जोनल अध्यक्ष का पद मिला है।

🚩🚩🚩🚩🚆🚆🚩🚩🚩

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *