ऑपरेशन प्रहार: पुलिस ने 24 क्विंटल से ज्यादा डोडा पोस्त किया बरामद, एक गिरफ्तार
✍नवरतन सोनी✍
नाल ( बीकानेर)। बीकानेर रेंज के आई जी प्रफुल्ल कुमार (आईपीएस) व पुलिस
अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां (आईपीएस) द्वारा अवैध हथियार व नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक शहर पवन मीणा (आरपीएस) एवं वृत्ताधिकारी वृत्त सदर पवन भदौरिया (आरपीएस) के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए आज 25 दिसम्बर 20 को मन थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण पु.नि. मय रामकुमार सउनि, मैनपाल हैडकानि 275, दिनेश कुमार कानि 1177, लक्ष्मीनारायण कानि 1165, प्रदीपकुमार कानि 1162, सुभाषचन्द्र कानि 1252, कृष्ण कानि चालक 624 द्वारा गंगानगर बाईपास कावनी चौराहा के पास नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक नंबर आरजे 19 जीए 2713 को रूकवाया और तलाशी ली गई। ट्रक में 24 क्विंटल 27 किलोग्राम 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया। इस पर ट्रक चालक लादूसिंह पुत्र फतेहसिंह जाति राजपूत, उम्र 37 साल, निवासी नेतड़ा, पुलिस थाना करवड़ जिला जोधपुर को गिरफ़्तार किया।
पूछताछ करने पर मुल्जिम स्वयं नशा करने के आदि है तथा नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है जिसने झारखण्ड से डोडा पोस्त खरीदकर बाप, फलौदी ले जाना बताया। मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान
किया जाकर अवैध कारोबार के रैकेट में लिप्त अन्य व्यक्तियों काे नामजद कर कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। मुल्जिम को आईन्दा न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड हासिल किया जाएगा।