इस विवि में सरकार से स्वीकृत सैंकड़ों रिक्त शैक्षणिक व
अशैक्षणिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर, 24 दिसम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 17वीं अकादमिक परिषद् की बैठक कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित की गई। कुलपति प्रो. शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में मानव संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इन पदों की भर्ती के लिए योग्यता एवं स्कोर कार्ड का अनुमोदन अकादमिक परिषद्् की बैठक में किया गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 159 शैक्षणिक व 155 अशैक्षणिक रिक्त पदों के लिए भर्ती किए जाने की अनुमति प्रदान की है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जोधपुर में खुलने वाले नए वेटरनरी काॅलेज के लिए 29 शैक्षणिक व 12 अशैक्षणिक पदों की स्वीकृति भी प्रदान की गई है। वर्तमान में विद्यार्थियों के लिए देश-विदेश के शैक्षणिक संस्थानों द्वारा कौशल विकास के लिए फैलोशिप, स्काॅलरशिप व प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अवसर उपलब्ध करवाने एवं ऐसे अवसरों का लाभ लेने के लिए विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को वर्तमान प्रावधानों में छूट प्रदान किए जाने को अकादमिक परिषद् ने मंजूरी प्रदान कर दी। इसके लिए विश्वविद्यालय की एक समिति सैण्डविच माॅडल ट्रेनिंग तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करेगी। बैठक में विद्यार्थियों में देश की एकता-अखंडता, भाई चारा व राष्ट्रीय कर्तव्यों के प्रति जिम्मेवारी और सद्नागरिकता विकसित करने के लिए नाॅन क्रेडिट पाठयक्रम शुरू किए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास और फिटनेस के लिए तीनों संघटक महाविद्यालयों में खेलकूद की आधारभूत सुविधाएं मुहैय्या करवाने का प्रस्ताव भी अकादमिक परिषद् द्वारा पारित किया गया। फैकल्टी के समुचित विकास और योग्यता अभिवर्द्धन के लिए प्रत्येक फैकल्टी सदस्य की सेवाएं अनुसंधान, प्रसार और शैक्षणिक कार्यों में उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किए जाने का अनुमोदन बैठक में किया गया। बैठक में कुलसचिव श्री अजीत सिंह ने बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत कर गत बैठक का अनुपालना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डाॅ. रवीन्द्र शर्मा (हिसार), प्रो. आर.के. बघेरवाल (महू) व डाॅ. ए.के. पटनायक (बरेली) ने बैठक में आॅनलाइन शिरकत कर राजुवास में शैक्षणिक गुणवŸाा उन्नयन व दक्षता अभिवर्द्धन के प्रस्तावों पर प्रसन्नता व्यक्त की। परिषद की बैठक में विŸा नियंत्रक अरविंद बिश्नोई, वेटरनरी काॅलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, वेटरनरी काॅलेज, पीजीआईवीईआर, जयपुर की अधिष्ठाता प्रो. संजीता शर्मा, नवानियां के अधिष्ठाता प्रो. राजीव जोशी, मानव संसाधन विकास निदेशक प्रो. त्रिभुवन शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एस.सी. गोस्वामी, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा प्रो. जी.एन. पुरोहित, निदेशक क्लिनिक्स प्रो. ए.पी. सिंह, अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर.के. धूड़िया, प्रो. बी.एन. श्रृंगी सहित विश्वविद्यालय के मनोनीत विभागाध्यक्ष शामिल हुए।