अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट में 30 तक ले सकते हैं भाग
बीकानेर। अणुविभा द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट (ऑनलाइन प्रतियोगिताओं) के सघन प्रचार-प्रसार अभियान के तहत सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासनिक ए. एच. गौरी को अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के बीकानेर एरिया कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलम जैन ने जानकारी दी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुनील जी बोड़ा और फोर्ट स्कूल की प्रधानाचार्या जागृति पुरोहित भी उपस्थित रहे। इसी के साथ डॉ. नीलम जैन ने बताया की नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता के विकास को केन्द्र में रख कर पूरे देश में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के नाम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। गायन, चित्रकला, भाषण और कविता व निबन्ध लेखन जैसी रचनात्मक विधाओं में होने वाली इन प्रतियोगिताओं में तीन वर्गों में कक्षा 3 से 12 तक के बच्चे भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है।