बीकानेर की साइंस फिल्म ‘पराली’ एवं ‘ कैमल मिल्क’ अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म उत्सव 2020 में अवार्ड कैटगरी में मनोनीत
बीकानेर। ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेंटर, डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा निर्मित दो विज्ञान फिल्मों ‘पराली’ एवं कैमल मिल्क’ फार डायबिटीज’ को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अवार्ड कैटगरी में चयनित किया गया है। डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य डा. जी.पी. सिंह के अनुसार इन दो विज्ञान फिल्मों का निर्माण एम.एस.सी रसायन शास्त्र के विधार्थियों द्वारा किया गया है पराली की निर्देशक रूखसार बानो सहनिर्देशक कल्पित देपावत एवं प्रिया घुणावत है जबकि कैमल मिल्क’ फार डायबिटीज के निर्देशक सिमरलनील सिंह एवं सह निर्देशक नीलमकवंर भाटी है। दोनो फिल्मों में एडिटर अब्दुल शाहिद एवं सिनैमेटोग्राफर सिमरलनील सिंह है।
पराली-किसानों की समस्याओं को लेकर बनाई गई इस विज्ञान फिल्म की निर्देशक रूखसार बानो ने बताया कि पराली की समस्या के निदान को लेकर जी.सी.आर.सी बीकानेर द्वारा किये गये शोध पर पराली द्वारा विभिन्न उत्पाद बनाने की प्रक्रिया को इस फिल्म में दर्शाया गया है। इन तकनीक के इस्तेमाल से ना केवल पराली द्वारा उत्पन्न पर्यावरण समस्याओं का निदान संभव है वरन् इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ सकती है।
कैमल मिल्क’ फार डायबिटीज – इस विज्ञान फिल्म के निर्देशक सिमरलनील सिंह नें बताया कि बीकानेर के डायबिटीज रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डा. आर.पी.अग्रवाल के ष्षोध कार्य, एनआरसीसी बीकानेर एवं जी.सी.आर.सी के कैमल मिल्क पर शोध कार्य को आधार बनाकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
प्राचार्य डा. जी. पी. सिंह ने बताया कि 22-25 दिसंबर तक चलने वाले इडिया इंटरनेशनल साइंस फिल्म फेस्टीवल पर इन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा।
ये हैं शोध टीम में
– डाॅ. नरेन्द्र भोजक, डाॅ. एच एस भण्डारी, डाॅ. एस एन जाटोलिया, डाॅ. राजाराम, डाॅ. उमा राठौड़, डाॅ. एस. के. वर्मा
डूंगर महाविद्यालय उप प्राचार्य डाॅ. शालिनी मूलचंदानी, डा. मीरा श्रीवास्तव, डा. संध्या जैन, सहित सभी संकाय सदस्यों ने इस उपलब्धि के लिए की ग्रीन कैमिस्ट्री रिसर्च सेंटर पूरी टीम की सराहना की है। इस अन्तर्राष्ट्रीय उपलब्धि पर सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष सहित डूंगर महाविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. रवीन्द्र मंगल, डाॅ. वी. के. ऐरी, डाॅ. सुषमा जैन, डाॅ. सुरूचि गुप्ता, डाॅ. मृदुला भटनागर, डाॅ. दिव्या जोषी, डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित, डाॅ. अनिला पुरोहित आदि ने पराली व कैमल मिल्क’ फार डायबिटीज की टीम की प्रशंसा की है।