उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने कोलायत के युवाओं को दी एक नई सौगात
बीकानेर, 21 दिसंबर । आज श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की सीमावर्ती बज्जू पंचायत समिति के 10 विद्यालयों को 600 एनसीसी सीट आवंटित की गई। यह क्षेत्र के युवा विकास में एक नया आयाम सिद्ध होगा तथा इससे न केवल क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर व सशस्त्र बलों का प्रशिक्षण प्राप्त होगा, बल्कि उनकी पर्सनलिटी डेवेलपमेंट के साथ-साथ एक सेल्फ डिसीप्लनेड यूथ समाज को मिलेगा। यह समाचार मिलते ही कोलायत वासियों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस कार्य के लिए क्षेत्र के युवा, विद्यार्थी व नागरिक उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया हैं। क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए उच्च शिक्षा मंत्री भाटी की चहुँओर प्रशंसा की जा रही है।
क्षेत्र के इन विद्यालयों में एनसीसी की सीटें हुई स्वीकृति
राजकीय माध्यमिक विद्यालय गज्जेवाला,राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोडायत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानकासर,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोड़ू, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फूलासर बड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठड़ीया ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ा,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भलूरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारणवाला,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राववाला में सीटे स्वीकृत हुई है।