BikanerSports

अन्तरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर बालकृष्ण पुरोहित को ऊर्जा मंत्री डाॅ कल्ला ने किया सम्मानित

5
(1)

बीकानेर। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित औझा सत्संग भवन में शनिवार को बारहगुवाड़ चौक की ओर से रखे गए कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर बालकृष्ण पुरोहित का ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ कल्ला ने कहा कि वर्ल्ड चैम्पियन बालकृष्ण ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर बीकानेर का नाम रोशन किया है इसलिए मैं बधाई देता हूं और आगे ओलम्पिक में भी मेडल लेकर आए ऐसी कामना करता हूँ। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी को योग करने की सलाह दी। साथ ही बच्चों से टीवी देखते हुए खाना खाने से होने वाले नुकसान को लेकर चेताया। इससे पहले कार्यक्रम में डाॅ कल्ला सहित अतिथियों का माला व साफे से सम्मानित किया गया। पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने सभी से कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए आग्रह करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। पावर लिफ्टर बालकृष्ण के पिता चन्द्र प्रकाश पुरोहित ने आगन्तुकों का आभार जताया। कार्यक्रम में के. के. छंगाणी, विक्रम बिस्सा,  बीकानेर खेल सचिव शकील अहमद, पहलवान नू महाराज,  सरला देवी पुरोहित, राधा देवी पुरोहित, प्रांजल पुरोहित, लक्ष्मी व्यास, श्री व्यास, यशवंत व्यास, जयशंकर चुरा, हुकमचंद ओझा, ईश्वर महाराज, अमरचंद व्यास, अशोक छंगाणी, कालू महाराज पुरोहित, ललित छंगाणी, पंकज कल्ला, मदन मास्टर, महेश ओझा, झवरसा ओझा, डाॅ. विजय शंकर बोहरा, भगवानदास छंगाणी, मुन्ना भादाणी, मनोज पेंटर, सत्तू भा, विजय शंकर किराडू, किशन ओझा घंटी, शिव शंकर जोशी आदि मौजूद रहे। देखें वीडियो

img 20201219 wa00336203271742933682572

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply