राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों ने क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के बैनर का किया विमोचन
बीकानेर। अणुविभा द्वारा राष्ट्रीय स्टार पर आयोजित अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट (ऑनलाइन प्रतियोगिताओं) के सघन प्रचार-प्रसार अभियान के तहत शनिवार को बैनर का विमोचन किया गया। अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के बीकानेर एरिया कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलम जैन ने बताया की मिनिस्टर ऑफ़ स्टेट फॉर प्राइमरी व सेकेंडरी एजुकेशन श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, कैबिनेट मिनिस्टर ऑफ़ एनर्जी, पब्लिक हेल्थ व इंजीनियरिंग, ग्राउंड वाटर, आर्ट, लिटरेचर व कल्चर डॉ. बी. डी. कल्ला और राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बैनर का विमोचन किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुनील जी बोड़ा, अणुव्रत समिति बीकानेर के अध्यक्ष इंदरचंद सेठिया और अणुव्रत समिति बीकानेर के उपाध्यक्ष सुरजाराम जी राजपुरोहित भी उपस्थित रहे। इसी के साथ डॉ. नीलम जैन ने बताया की नई पीढ़ी में रचनात्मकता और सकारात्मकता के विकास को केन्द्र में रख कर पूरे देश में अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट के नाम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। गायन, चित्रकला, भाषण और कविता व निबन्ध लेखन जैसी रचनात्मक विधाओं में होने वाली इन प्रतियोगिताओं में तीन वर्गों में कक्षा 3 से 12 तक के बच्चे भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है।