AstrologyBikaner

कोरोना महामारी  का खात्मा तय, सुखद नहीं होगे वेक्सीन के परिणाम

बीकानेर। कोरोना महामारी का खात्मा तय है।ऐसा ज्योतिषाचार्य का मानना है। पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार 19 नवम्बर 2019 को राहु शनि की युति से पूरे विश्व को कोरोना महामारी ने अपने चपेट में ले लिया। वहीं 26 दिसम्बर 2019 के सूर्य ग्रहण और 23 जून के सूर्य ग्रहण ने आग में घी का काम किया । इसके बाद 23 सितम्बर को शनि राहु की युति खत्म होने पर कोरोना की गति में कुछ विराम आया। फिर 30 नवम्बर के बाद से और सुधार हो रहा है । चूंकि 2021 के 30 अप्रेल के बीच 6 ग्रहों का योग कुछ नई समस्याएं पैदा करेगा। बिस्सा के अनुसार 19 नवम्बर 2019 से 30 अप्रेल 2021 के बीच कोरोना पर विजय पाने के लिए पूरे विश्व के वैज्ञानिक वेक्सीन बनाने के जुगत में लगे हुए है उन्हें साधुवाद ।
इस काल खंड में निर्मित  वेक्सीन के सुखद परिणाम नही होंगे । इसके प्रयोग  से मानसिक  अवसाद ,श्वास रोग की पीड़ा , चरम रोग तथा नाड़ी तंत्र पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा । मूलतः ज्योतिष के ग्रहानुसार वेक्सीन का प्रयोग 30  अप्रेल 2021 के बाद ही किया जाय तो लाभकारी हो सकता है । तब तक इसके साइड इफेक्ट  में संशोधन हो जाय ।

पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा
9413481194

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *