ईसीबी में हुआ कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन
– 230 विद्याथियों की भागीदारी में लिया “सतर्क रहें, सुरक्षित रहें” का प्रण
बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कोरोना जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जय प्रकाश भामू का मानना है कि-” यदि हम सतर्क रहेंगे और सभी नियमों का पालन करेंगे तभी कोरोना महामारी से स्वयं को और समाज को बचाया जा सकता है।” राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण पुरोहित ने बताया कि महाविद्यालय के लगभग 230 विद्यार्थियों ने इस अभियान में भाग लिया , जिसका ऑनलाइन संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र सचिव निहाल मेनारिया द्वारा किया गया। इकाई द्वारा सभी छात्रों को ईमेल के माध्यम से प्रतियोगिता प्रमाण पत्र भेजे गए हैं। रा.से.यो. इकाई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का एकमात्र मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाना है।
“कोरोना से खुद को बचाना है
मुंह पर मास्क अवश्य लगाना है।”