चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त समस्त कर्मचारियों को जिला कलक्टर ने किया कार्यमुक्त
बीकानेर। बीकानेर जिला कलक्टर ने चुनाव कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त समस्त कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें उन्होंने बताया कि
पंचायत आम चुनाव 2020 (जिला परिषद एवं पंचायत सदस्य निर्वाचन एवं नगर पालिका आम चुनाव) के कार्य सम्पादन के लिए समस्त निर्वाचन पंजीयक अधिकारी कार्यालयों
एवं चुनाव कार्य सम्पादन को लेकर गठित विभिन्न प्रकोष्ठों में अन्य विभागों से लगाये गये
कार्मिकों को आज 16 दिसम्बर को मध्याह्न पश्चात तुरंत प्रभाव से कार्यमुक्त कर
आदेशित किया है। ये कार्मिक अपने पैतृक कार्यालय विद्यालय में 17 दिसम्बर 2020 को
उपस्थिति देना सुनिश्चित करे। इस आदेश के अतिरिक्त अन्य किसी कार्यमुक्ति आदेश की
आवश्यकता नहीं है।
समस्त निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं सभी प्रकोष्ठ प्रभारी दिनांक 17 दिसम्बर 2020 को
इन आदेशों की पालना से कलक्टर को अवगत करवाना सुनिश्चित करेंगे। यदि सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों एवं प्रकोष्ठ प्रभारियों को शेष रहे निर्वाचन कार्य के सम्पादन के लिए अन्य विभाग के किसी कर्मचारी की आवश्यकता है तो उसके प्रस्ताव मिजवाये एवं कलक्टर से अनुमोदन,स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत ही कार्मिक लगाये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयध्यक्ष एवं जिला /ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विभाग के चुनाव के लिए अधिगृहित/प्रतिनियुक्त समस्त कार्मिक इस आदेश की पालना में 17 दिसम्बर 2020 को अपने पैतृक विभाग / कार्यालय में अपनी उपस्थिति देवे। यदि किसी कार्मिक की बिना अनुमति दिनांक 17 दिसम्बर 2020 को अपने पैतृक विभाग में उपस्थिति नहीं होती है तो अनुपस्थित मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर की गयी पालना से 17 दिसंबर को आवश्यक रूप से अवगत करावाया जाए।