युवा कारोबारी डॉ. अशोक धारणिया राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत
बीकानेर। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बीकानेर के उद्यमी एवं युवा समाजसेवी डॉ. अशोक धारणिया को राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि बीकानेर के डॉ. अशोक धारणिया को राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ हरियाणा के इतबार बिश्रोई को सचिव तथा सिरसा के दलीप बिश्रोई को विशेष आमंत्रित सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिश्नोई ने बताया कि समाज कल्याण की दिशा और महासभा के कार्यों में तेजी लाने के लिए बीकानेर के डॉ. अशोक धारणिया के नाम पर सर्व सम्मति से मुहर लगाई गई। डॉ. धारणिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर बिश्नोई समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। डॉ. अशोक धारणिया ने बिश्नोई रत्न चौधरी कुलदीप बिश्नोई एवं प्रधान रामस्वरूप मांझु का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वे हमेशा अपने कर्तव्यों का निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से समाज हित में निर्वहन करूंगा। डॉ. धारणिया ने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वे समाज के युवाओं की उन्नति और विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करेंगे। वहीं समाज को शिक्षा, रोजगार तथा अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के प्रयास करेंगे।