BikanerBusiness

भारतमाला, ग्रीनफील्ड वे और सागरमाला प्रोजेक्ट से बीकानेर के औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, नरेश मित्तल, दिलीप रंगा एवं उद्योग संघ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने केंद्र सरकार के तीनों प्रोजेक्ट से बीकानेर के औद्योगिक विकास हेतु सड़क, रेल तथा खनन के मार्ग प्रशस्त करवाने हेतु केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार प्रकट किया | अध्यक्ष ने बताया कि भारतमाला, ग्रीनफील्ड वे व सागरमाला जैसे त्रिवेणी प्रोजेक्ट के माध्यम से बीकानेर के औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त तो होगा ही वहीं रोजगार के अवसर के साथ साथ नए नए प्रोजेक्ट लगने की भी सम्भावनाएं नजर आने लगी है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पलाना, देशनोक, चरकड़ा व अलाय में रेलवे के ओवरब्रिज तथा नोखा, श्रीबालाजी व नागौर में बाईपास का भी निर्माण किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से बीकानेर का सीधा जुड़ाव एक तरफ अमृतसर तथा दूसरी तरफ जामनगर से हो जाएगा। साथ ही इससे हरियाणा व गुजरात आवागमन और माल परिवहन सुगम और सस्ता उपलब्ध हो जाएगा। इसके अंतर्गत निर्माण होने वाला सड़क मार्ग पंजाब के अमृतसर से जामनगर कांडला को आपस में जोड़ने वाली परियोजना का हिस्सा होगा और यह मार्ग हरियाणा से राजस्थान होकर गुजरात बोर्डर की दूरी को 150 किलोमीटर कम कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *