जिला स्तर पर बनेंगे खेलो इंडिया केन्द्र
बीकानेर, 14 दिसम्बर। खेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश में जिला स्तर पर 4 साल में 1000 खेलो इंडिया केन्द्र स्थापित किए जा रहे है। जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा ने बताया कि पहले चरण में राज्यों से प्रत्येक जिले से 2 से 3 प्रस्ताव भिजवाये जाने है। इन केन्द्रों की पहचान के लिए राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के खेल विभाग द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र को भेजा जाएगा।
मिर्धा ने बताया कि इन खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, साईक्लिंग, तलवारबाजी, हाॅकी, जुडो, नोकायान, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, भारोतोलन एवं कुश्ती शामिल है। उन्होंने बताया कि केन्द्र के खेल मैदानों की तैयारी, खेल उपकरण की खरीद और खेल किट आदि के लिए प्रति खेल 5 लाख रूपये का प्रारंभिक अनुदान भारत सरकार देगी।