प्रभात गोस्वामी का व्यंग्य ‘पहचान कौन’ व्यंग्य यात्रा पत्रिका का श्रेष्ठ व्यंग्य बना
दिल्ली/जयपुर। व्यंग्य के क्षेत्र में देश की प्रतिनिधि त्रैमासिक पत्रिका ‘ व्यंग्य यात्रा’, के 61-62 (जनवरी-जून) संयुक्तांक में प्रकाशित व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी की व्यंग्य रचना ‘ पहचान कौन ?’, श्रेष्ठ व्यंग्य रचना चुनी गई है। रचना का चयन सुपरिचित व्यंग्यकार सुनीता शानू ने किया। व्यंग्य यात्रा पत्रिका के हर अंक में प्रकाशित रचनाओं में श्रेष्ठ रचना के चयन पर डॉ प्रताप मोहन ‘भारतीय’, द्वारा ग्यारह सौ रूपए का पुरस्कार अर्पित किया जाता है।
पत्रिका के प्रधान संपादक व देश के नामचीन व्यंग्यकार डॉ प्रेम जनमेजय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोस्वामी का यह व्यंग्य, पत्रिका में प्रकाशित सभी व्यंग्य रचनाओं की गहन समीक्षा के बाद निर्णायक सुनीता शानू द्वारा चयनित किया गया। पत्रिका के प्रत्येक अंक के लिए देश के सुपरिचित व्यंग्यकारों में से किसी एक व्यंग्यकार को निर्णायक बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि व्यंग्य यात्रा पत्रिका व्यंग्य विधा की श्रीवृद्धि एवं व्यंग्य के उन्नयन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से समर्पित है। उन्होंने बताया कि पत्रिका के अंक 64-65 के लिए निर्णायक संजीदा व्यंग्यकार श्रीकांत चौधरी होंगे।
श्रेष्ठ व्यंग्य चयन पर निर्णायक सुनीता शानू ने बताया कि मेरा मानना है कि ऐसा विषय जिस पर सब लिख चुके हैं इसके बावजूद कुछ लिखना शेष रह जाए और उस लिखे जा चुके विषय पर ही अलग हटकर लिखा जाना ही व्यक्ति विशेष बनाता है। प्रभात गोस्वामी ने अपने व्यंग्य पहचान कौन ? के माध्यम से पहचान खो चुके लोगों पर कटाक्ष किया है।