बीकानेर में जांच के साथ मंद मंद बढ़ा कोरोना
बीकानेर। बीकानेर में आज जैसे जैसे जांच बढ़ी वैसे वैसे मंद मंद गति से कोरोना भी बढ़ा। कल 1135 सैम्पल लिए गए थे और उनमें से 18 सैम्पल पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए थे। वहीं आज सैम्पल बढ़ते ही कोरोना 20 के आंकड़े को पार कर गया। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज कुल 1235 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 25 कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।
कोरोना मुक्त बीकानेर अभियान
द इंडियन डेली बीकानेरवासियों से स्वयं मास्क पहनने और अन्य को पहनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान करता है। आज ही बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लें।
Today report
Today sample 1235
Today positive 25