BikanerBusiness

जेएमके प्लाईवुड एंड हार्डवेयर का भव्य शुभारंभ 

बीकानेर। मुरलीधर व्यास काॅलोनी में करमीसर रोड स्थित जेएमके प्लाईवुड एंड हार्डवेयर का शुक्रवार को भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतिष्ठान का उदघाटन महापौर सुशीला क॔वर राजपुरोहित एवं सुधा आचार्य, वार्ड पार्षद मुरलीधर ने किया। इस प्रतिष्ठान का बीकानेर के पहले खुदरा आउटलेट में हार्डवेयर दरवाजा, कैबिनेट हैंडल, किचन ऐसेसरीज, बाथरूम और अलमारी सहायक उपकरण, विनियर, लैमिनेट्स, किचन  चिमनी तथा सबसे टिकाऊ प्लाईवुड की एक पूर्ण लग्जरी रेंज उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त डबल एओ पुरुषोत्तम पारीक  व राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार तिवारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी आगंतुकों का संस्थान के डायरेक्टर मोहित पारीक ओर तनुज तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *