मुरलीधर व्यास काॅलोनी में 132 केवी जीएसएस कार्य प्रक्रियाधीन
25 करोड़ की लागत से बनेगा जीएसएस
बीकानेर। ऊर्जा मंत्री डाॅ बी डी कल्ला ने बताया कि जिले में चार 132 तथा एक 220 केवी का जीएसएस स्वीकृत किया गया हैं। मुरलीधर व्यास काॅलोनी में एक 132 केवी जीएसएस बनाया जाना प्रस्तावित है। करीब 25 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के इस जीएसएस की जमीन का आवंटन किया जा रहा है। इसी प्रकार पांचू में 220 केवी जीएसएस भी प्रक्रियाधीन है। जाखासर, सीसा, और राजपुरा जीएसएस के लिए जमीनों का आवंटन कर दिया गया है।
सामान्य श्रेणी के करीब 4 हजार कृषि कनेक्शन जारी
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 31 जनवरी 2012 तक के सामान्य श्रेणी के करीब 4000 आवेदकों के कृषि कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं। लम्बे से पेडिंग रहे आवेदन निस्तारित होने से सम्बंधित कृषकों को राहत मिली है।