आरक्षण के कारण प्रतिभाएं पलायन कर रहीं हैं- एडवोकेट पंकज जोशी
Bikaner. मैं भारत हूं के संस्थापक सदस्य एडवोकेट पंकज जोशी ने द इंडियन डेली को बताया कि देश में 75 सालों से जातिगत आरक्षण चला आ रहा है । इससे किन किन लोगों को और कितना फायदा हो रहा है, जब इनकी समीक्षा ही नहीं की गई तो इसे अंधाधुंध क्यों बढ़ाया जा रहा है । इससे जाहिर होता है कि देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां केवल राजनीतिक लाभ रही हैं । इससे नुकसान यह है कि इस आरक्षण के कारण प्रतिभाएं पलायन कर रहीं हैं और जो पलायन नहीं कर पा रहे हैं वो निराश हो रहे है। जोशी ने बताया कि 16 फरवरी को पुष्करणा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वाभिमान समागम में शामिल होने के लिए लोगों से घर घर संपर्क किया जा रहा है और उनको हम कार्यक्रम का दृष्टिकोण समझाया जा रहा है ।