जनवरी माह के लिए गेहूं आवंटित
बीकानेर, 9 दिसम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत जनवरी माह में जिले के अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएलएवं पीएचएच श्रेणी के राशनकार्ड धारियों को गेहूं का आवंटन किया गया है।
जिला कलक्टर (रसद) नमित महेता ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत जनवरी माह के लिए 65452.73 क्विण्टल गेहूं का आवंटन किया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड, बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं का वितरण किया जायेगा तथा पीएचएच को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2 रूपये प्रतिकिलोग्राम की दर से गेहूूं का वितरण किया जायेगा। मेहता ने बताया कि प्रबंधक नागरिक आपूर्ति राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड को आवंटित गेहूं का 31 दिसम्बर तक सम्पूर्ण उठाव सुनिश्चित करते हुए उचित मूल्य दुकानों तक गेहूं की पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।