BikanerEducationRajasthan

छठा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल कल, एसकेआरएयू और सीएसआईआर- सीरी पिलानी द्वारा वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर होगा आयोजित

बीकानेर, 9 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सेंट्रल इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी के संयुक्त तत्वावधान् में छठा इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल ‘विज्ञान यात्रा वर्चुअल आउटरीच’ गुरुवार को वर्चुअल प्लेटफाॅर्म पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह करेंगे।प्रो. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम सायं 4 बजे प्रारम्भ होगा। मुख्य अतिथि विज्ञान भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मण सिंह राठौड़ होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएसआईआर-सीरी पिलानी के निदेश डाॅ. पी. सी. पंचारिया भागीदारी निभाएंगे। की-नोट स्पीच एमपीपीसीबी, भोपाल के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. नर्मदा प्रसाद शुक्ल और एनआईटी, हमीरपुर के प्रो. अश्विनी राणा द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। विज्ञान भारती-राजस्थान के सचिव आईआईएसएफ एवं एसईएमसी का परिचय देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय एवं इंस्टीट्यूट की ओर से तीन काॅर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। इनमें मोदी यूनिवर्सिटी, सीकर के डाॅ. केशव अमेटा, सीएसआईआर-सीरी के डाॅ. पंकज बी. अग्रवाल और स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की डाॅ. सीमा त्यागी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *