BikanerBusiness

पंजाब नैशनल बैंक के नए मंडल कार्यालय एवं डिजी हट का उद्घाटन

बीकानेर। पंजाब नैशनल बैंक द्वारा बीकानेर में अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु मंडल कार्यालय एवं डिजी हट का उद्घाटन दिनांक 08 दिसंबर, 2020 को अंचल प्रबंधक (जोधपुर) अमित कुमार श्रीवास्तव एवं मंडल प्रमुख (बीकानेर) संजीव सिंह द्वारा कोविड 19 के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया।
अंचल प्रबंधक ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स एवं यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया के मर्जर के बाद ग्राहकों को बेहतर एवं त्वरित सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से बीकानेर संभाग में ही मंडल कार्यालय स्थापित किया गया है। मंडल कार्यालय बीकानेर, नागौर एवम् जैसलमेर जिले की कुल 62 शाखाओं के लिए नियंत्रक कार्यालय का कार्य करेगा।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख ने कहा कि कोविड 19 संकट के मद्देनज़र बीकानेर के ग्राहकों को बेहतर डिजिटल सेवा देने हेतु पंजाब नैशनल बैंक द्वारा कीर्ति स्तंभ सर्कल पर डिजी हट की शुरुआत की गई है। डिजी हट के द्वारा ग्राहक अपनी सुविधानुसार डिजिटल लेनदेन के साथ-साथ एक ही छत के नीचे अन्य सेवाओं जैसे ऑनलाइन खाता खोलना, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पासबुक प्रिंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक चेक ड्रॉप, खाते में पैसा जमा, कैश निकासी, भारत बिल पेमेंट, इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग एवम् अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जहां ग्राहकों के उचित मार्गदर्शन हेतु बैंक के दो अधिकारी मौजूद होंगे।
कार्यक्रम के दौरान एमसीसी प्रमुख स्नेह सिंघल, उप-महाप्रबंधक सतीश रलहन, मुख्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुशवाहा, अनुपम नैथानी, अनुज डांगरी, हेमंत सोनगरा, वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रकांत व्यास, रामप्रताप गोदारा एवं अन्य बैंक अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *