दो पारी में स्कूल चलाना हो तो भेजना होगा प्रस्ताव
बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दो पारी में स्कूल संचालित करने को निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने बताया कि “जहाँ तक संभव हो, समस्त विद्यालय एक पारी में चलाए जाएंगे। जो विद्यालय वर्तमान में दो पारी में चल रहे हैं तथा विद्यालय की परिस्थितिवश आगामी सत्र में भी दो पारी/आंशिक दो पारी में संचालन आवश्यक है, उनके संस्था प्रधान औचित्यपूर्ण प्रस्ताव संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारंभिक को प्रस्तुत करेंगें तथा जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारंभिक परीक्षणोंपरांत स्पष्ट अनुशंपा सहित जिले के समेकित प्रस्ताव संभागीय संयुक्त निदेशक को प्रस्तुत करेंगे। संभागीय संयुक्त निदेशक समस्त
परिक्षेत्र के प्राप्त प्रस्तावों पर विभागीय निर्देशों के अनुरूप गुणावगुण के आधार पर कक्षा-कक्ष, छात्र संख्या आदि का परीक्षण कर स्वयं की संतुष्टि के पश्चात् सकारण स्वीकृति आदेश जारी कर निदेशालय (माध्यमिक,/ प्रारंभिक) को अवगति प्रदान करेंगें।” उन्होंने बताया कि
वर्तमान में कोविड-19 के चलते विद्यालयों में विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो रहे हैं अतएव जो विद्यालय गत वर्ष दो पारी में चल रहे थे अथवा एक भवन में दो विद्यालय संचालित हैं तथा विद्यालय की परिस्थितिवश इस सत्र में भी दो पारी/आंशिक दो पारी में संचालन आवश्यक है, उनके संस्थाप्रधान से औचित्यपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त कर परीक्षणोपरांत स्पष्ट अनुशंसा सहित जिलें के समेकित प्रस्ताव इस कार्यालय को 15 दिसम्बर तक भिजवाना सुनिश्चित करें।