बीकानेर तकनीकी विवि की पांचवे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा स्थगित
बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर की पांचवे सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं तय समय सारणी के अनुसार 17 दिसम्बर 2020 से आयोजित होनी थी, जिसे आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डाॅ मुकेश एम जोशी ने बताया कि इन मुख्य परीक्षाओ का आयोजन दिसम्बर माह के अंत में अथवा जनवरी माह के प्रारम्भ में किया जाना प्रस्तावित है। जिसके संबंध में नई समय सारणी विश्वविद्यालय द्वारा बीटीयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी। डाॅ जोशी ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं ऑनलाइन होने के कारण अपने निर्धारित समय के अनुसार ही आयोजित की जाए।