इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक प्रथम वर्ष में सीधी भर्ती से प्रवेश की तारिख बढ़ी, रजिस्ट्रेशन अब 31 तक
बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर सहित बीकानेर के अन्य महाविद्यालयों में सीधी भर्ती के तहत होने वाले प्रवेश के लिए रीप ने तारिख बढ़ा दी है । ईसीबी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि नए आदेशों के मुताबिक अब 31 दिसम्बर तक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। एआईसीटीई की ओर से जारी पत्र के आधार पर बीटेक में प्रवेश के लिए कैलेंडर में संशोधन किया गया है। विशेष चरण के लिए विद्यार्थी 31 दिसम्बर दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन जमा करा सकेंगे। इसी दिन कॉलेज स्तर पर इंटरनल स्लाइडिंग की जाएगी। दोपहर 1 बजे इंटरनल स्लाइडिंग का परिणाम जारी करेंगे। दोपहर 1.30 बजे रिक्त सीटों की जानकारी कॉलेजों मे सार्वजनिक की जाएंगी। दोपहर 2 बजे मेरिट लिस्ट और सीट के अलाॅटमेंट की जानकारी प्रकाशित की जाएगी।
इन ब्रांचों पर होंगे एडमिशन
डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की ईसीबी में बीटेक की आठ ब्रांचों :- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कण्ट्रोल इंजीनियरिंग में एडमिशन दिए जायेंगे । एमबीए, एमसीए, बीबीए व बीसीए कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया जारी है।
इनका कहना है :
रीप के इस निर्णय का स्वागत है, पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष एडमिशन की स्थति बेहतर रही है l ईसीबी में कक्षाओं का सञ्चालन जारी है l
डॉ. जयप्रकाश भामू, प्राचार्य, ईसीबी