बीकानेर में आज कोरोना तीन पायदान नीचे उतरा, नही टला खतरा, जांच का ग्राफ भी टूटा
बीकानेर। बीकानेर में आज कोरोना कल के मुकाबले तीन पायदान नीचे उतर गया। वहीं कल के मुकाबले जांच भी कम हुई है। सीएमएचओ डाॅ बी एल मीणा ने बताया कि आज कुल 480 सैम्पल लिए गए हैं और उनमें से 17 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए हैं । बता दें कि कल 947 सैम्पल लिए गए थे और उनमें से 20 मरीज कोरोना पाॅजीटिव आए थे।


कोरोना मुक्त बीकानेर अभियान
द इंडियन डेली बीकानेरवासियों से मास्क पहनने और अन्य को पहनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान करता है। आज ही बीकानेर को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लें।
Today report
Total sample 480
Today positive 17