BikanerSociety

महर्षि परशुराम संदेश के विशेषांक का हुआ लोकार्पण

बीकानेर। समाज सेवी मनोज कुमार खैरीवाल द्वारा संपादित विशेष पत्रिका ‘महर्षि परशुराम संदेश’ के विशेषांक का लोकार्पण रविवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित ममता निवास में हुआ। संपादकीय सहयोगी गिरिराज खैरीवाल के मुताबिक इस विशेषांक में साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, लेखा, समाज सेवा इत्यादि क्षेत्रों के विशेषज्ञों के विभिन्न विषयों के आलेख प्रकाशित किए गए हैं। इस विशेषांक के संपादक मनोज कुमार खैरीवाल, केंद्रीय साहित्य अकादमी से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार एवं व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा, समाज सेवी श्यामसुंदर खैरीवाल, समाजसेवी सत्यनारायण शर्मा, पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल, युवा सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल खैरीवाल, रोहिणीकांत खैरीवाल व मनन खैरीवाल ने इस विशेषांक का लोकार्पण सादे कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर घनश्याम साध, मुकेश जोशी, किशनलाल सड़ीवाल, योगेश पुरोहित, नीतेश शर्मा इत्यादि भी उपस्थित थे। इस विशेषांक का प्रकाशन आरडीपेम्स प्लस द्वारा किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *