डाॅ.निधि मारू के आकस्मिक निधन पर बीकानेर सैन समाज बंधुओं ने दी श्रद्धांजलि
बीकानेर। हलोलाई हनुमान मंदिर के पास टोपिसिया नाइयों की बगेची में रविवार को डाॅ निधि मारू को बीकानेर सैन समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। डाॅ.निधि मारू की तस्वीर पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित करने का सिलसिला दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सुबह 11 बजे 2 मिनट के साथ शुरू जो दोपहर 1 बजे तक जारी रहा। डाॅ निधि का आकस्मिक निधन 30.11.20 को हो गया था। डॉ.निघि मारु शांति देवी दाऊलाल मारु की सुपोत्री, ज्योतिषाचार्य अशोक मारु की सुपुत्री,व पार्षद पारस मारु की भान्जी थी।
श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित करने वालो में समाजसेवी सत्य नारायण मारू, मगाराम पंवार, महावीर मारू, प्रताप मारू, वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू, डॉ राघे श्याम नाई, ओम प्रकाश गहलोत, ओमप्रकाश मारू, प्रदीप मारू, गुलाब चंद मारू, श्रीभगवान मारू, तारा प्रकाश मोयल, कमल सैन, जयनारायण मारू, हरीराम सैन, नितिन मारू, अजय मारू, शिवरतन पडिहार, अनुप पडिहार, देवकिसन मारू, नितेश मारू, नरेश मारू, रामजी मारू, अतुल मारू, चोरु लाल मारू, कमल पंवार, दीपक पंवार, राजेश मारू, नीरज मारू, परमेश्वर मारु, सुंदरपाल नाई, कपिल मारू, विजय कुमार सैन आदि शामिल थे।